आज रात आठ बजे पीएम मोदी करेंगे देश को संबोधित

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद सीमा पर शांति देखी गई। वहीं, दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने तीनों सैन्य प्रमुखों, सीडीएस अनिल चौहान, NSA अजित डोवल और विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ एक मीटिंग की और आज रात आठ बजे पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद 7 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इन ठिकानों में रहने वाले कई आतंकी भी मारे गए थे। भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान ने पलटवार करने की कोशिश की थी, जिसमें उसने ड्रोन हमले के साथ-साथ सीमावर्ती इलाकों में भारी फायरिंग की थी। पाकिस्तान ने भारत के आम नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था।
पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकत के बाद भारत ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था। भारत ने पाकिस्तान के नूर खान, सहित कई एयरबेस पर हमला किया था। भारत के जवाब के बाद कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आईं थीं, जिसमें पाकिस्तान के एयरबेस पर मिसाइल हमले के बाद आग की लपटें जलती हुई नजर आ रही थीं।