Main Slideप्रदेश

जिस पानी पर हरियाणा का अधिकार है, वह उसे दिया जाना चाहिए – मुख्यमंत्री नायब सैनी

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा और पंजाब आपस में भाईचारे के सूत्र में बंधे हुए हैं, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पानी के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं, जोकि ठीक नहीं है। जिस पानी पर हरियाणा का अधिकार है, वह उसे दिया जाना चाहिए। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का प्रतिनिधिमंडल आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उनके आवास ‘संत कबीर कुटीर’ पर मिला। उन्होंने कहा कि गुरुओं की शिक्षाओं के अनुरूप पानी का समान वितरण होना चाहिए, ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कमेटी के नव-चयनित सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह सिख समाज के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। वर्तमान सरकार के तीसरी बार गठन के बाद पहली बार हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुए हैं। यह समिति राज्य में सिख गुरुद्वारों के संचालन और प्रबंधन में अहम भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री सैनी ने प्रतिनिधिमंडल से आशा व्यक्त कि वे ‘गुरु घर’ के कार्यों को पारदर्शिता एवं निष्काम भाव से करें। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार समिति को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी, ताकि यह समाज हित में सशक्त कार्य कर सके और अपनी एक स्थायी पहचान स्थापित कर सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समिति के माध्यम से सिख समाज के लिए जो भी कार्य किए जाएंगे, वे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे। प्रतिनिधिमंडल ने सिख समाज से संबंधित कुछ सुझाव भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखे, जिन पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close