पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुआ सुसाइड ब्लास्ट, दो पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान। आतंकवाद को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान का समय इस वक्त काफी बुरा चल रहा है। भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान थोड़ा संभला ही था कि देश में एक और बम ब्लास्ट ने उसे परेशानी में डाल दिया है। दरअसल, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में एक सुसाइड ब्लास्ट हुआ है। इस आत्मघाती हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और कई लोग घायल भी हुए हैं। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में सबकुछ।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में ये आत्मघाती हमला रविवार को रात के समय में हुआ है। स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी दी है कि आत्मघाती विस्फोट में कम से कम दो पुलिसकर्मी मारे गए हैं। वहीं, 3 अन्य लोग घायल हो गए हैं। हमलावर ने पेशावर के चमकनी पुलिस थाने के तहत आने वाले मवेशी बाजार के पास खड़ी पुलिस की मोबाइल वैन पर हमला किया है।
सीएम ने की हमले की निंदा
रविवार को हुए इस आत्मघाती हमले की खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने निंदा की है। उन्होंने इस पूरी घटना को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सीएम ने बम विस्फोट में मारे गए दो पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे कायरतापूर्ण हमलों से पुलिस का मनोबल नहीं गिरेगा।