Main Slideखेल

पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन पर भड़के वीरेंद्र सहवाग- कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को सीजफायर पर सहमति जताई थी, लेकिन पाकिस्तान की पुरानी आदत है धोखा देना। इस बार भी पाकिस्तान ने वहीं किया। पाकिस्तान ने सीजफायर की घोषणा के कुछ घंटे बाद इसका उल्लंघन कर किया है और जम्मू, सांबा और राजौरी में ड्रोन से हमले किए हैं। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. अब इस पर पूरा देश गुस्से में है. भारतीय पूर्व क्रिकेटर्स भी पाकिस्तान की लताड़ लगा रहे हैं, जिसमें वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हैं।

पाकिस्तान के सीजफायर का उल्लंघन के बाद वीरेंद्र सहवाग गुस्से से लाल हो गए। सहवाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है। सहवाग का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं।

इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय सशस्त्र बलों की समर्थन में ट्वीट किया था, सहवाग ने लिखा था कि पाकिस्तान ने युद्ध का रास्ता चुना, जब उसके पास चुप रहने का मौका था। उन्होंने अपनी आतंकी संपत्तियों को बचाने के लिए युद्ध छेड़ दिया, यह उनके बारे में बहुत कुछ कहता है. हमारी सेनाएं सबसे उचित तरीके से जवाब देंगी, ऐसा तरीका जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close