भारत में स्थिति सामान्य होती है तो जल्द ही शुरू होंगे आईपीएल के मुकाबले – बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद आईपीएल 2025 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर आने वाले कुछ दिनों में भारत में स्थिति सामान्य होती है तो जल्द ही आईपीएल के मुकाबले फिर से शुरू हो सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक हफ्ते के लिए आईपीएल को रोका गया था। उसके बाद से अब फैंस आईपीएल के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई की आईपीएल गवर्निंग काउंसिल, पदाधिकारी और अधिकारी 11 मई को मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए बैठक करेंगे। उस मीटिंग के दौरान सभी अधिकारी टूर्नामेंट के कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे और इसे पूरा करने का सबसे अच्छा और संभव तरीका तय करेंगे। इस मीटिंग के दौरान यह फैसला किया जाएगा कि बचे हुए मुकाबले किन मैदानों पर खेला जाएगा।
सीमित वेन्यू पर खेले जा सकते हैं आईपीएल के मुकाबले
इसक लेकर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि जब आईपीएल 2025 फिर से शुरू हो तो इसके बचे हुए मुकाबले लिमिटेड वेन्यू पर खेले जाएं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 3 या 4 शहरों तक इसे सीमित रखा जा सकता है, ताकि ट्रेवल कम हो और कुछ डबल हेडर रखकर इस टूर्नामेंट को मई के आखिर तक कैसे भी खत्म किया जाए।