मां बनने के बाद बदलीं दीपिका, बेटी के आगे खुद का भी नहीं रहता ख्याल, पति रणवीर सिंह ने बताया हाल

मुंबई। दीपिका पादुकोण नई-नई मां बनी हैं। उन्होंने सिंतबर 2024 में बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है। मां बनने के बाद दीपिका की पूरी दुनिया बेटी दुआ के इर्द-गिर्द ही घूम रही है। अभिनेत्री एक्टिव तो हो गई हैं, लेकिन अभी भी उनका पूरा ध्यान अपनी बेटी पर रहता है। हाल ही में अभिनेत्री ने बताया कि दुआ के जन्म के बाद उनकी जिंदगी में क्या-क्या बदल गया। इसी दौरान उन्होंने पति रणवीर सिंह से मिलने वाले सपोर्ट के बारे में भी बात की। दीपिका ने बताया कि उनकी मदरहुड जर्नी के दौरान कैसे रणवीर उनके साथ पिलर की तरह खड़े रहे।
दीपिका ने Marie Claire के साथ बातचीत में बताया कि जब फैमिली स्टार्ट करने की बात आई तो रणवीर ने ये साफ कर दिया था कि ये दीपिका होंगी जो फैसले लेने की हकदार हैं। दीपिका ने बताया कि प्रेग्नेंसी को लेकर रणवीर का क्या कहना था। दीपिका ने कहा – ‘रणवीर ने कहा- ये तुम्हारा शरीर है। हां, हम साथ मिलकर फैसला लेंगे, लेकिन अल्टीमेटली ये तुम्हारा शरीर है और सारे बदलाव तुम्हें महसूस होंगे। तो जब भी तुम तैार होगी, हम ये करेंगे।
उन्होंने यह भी माना कि जहां कई महिलाओं को बच्चे पैदा करने के लिए समाज में बहुत ज्यादा दबाव का सामना करना पड़ता है, वहीं एक प्रोमिनेंट पब्लिक फिगर होने के चलते उन्हें इन सबका सामना नहीं करना पड़ा। फिर भी, उन्होंने उस प्रिविलेज को हल्के में नहीं लिया और रणवीर की तारीफ की कि वह एक आदर्श साथी के मूल्यों को अपनाते हैं। दीपिका ने रणवीर को एक ऐसा शख्स बताया, जो अपनी पत्नी को खुद से ऊपर रखता है, उसका सम्मान करता है और उन मामलों में उसका सम्मान करता है जो उसे सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं।