Main Slideराष्ट्रीय

पाक का दावा निकला झूठा- सुरक्षित है भारत का एस-400, दुश्मन को दे रहा मुंहतोड़ जवाब

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। इस बीच, शनिवार सुबह 11 बजे सेना की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंंस की गई। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं. प्रेस ब्रीफिंग में क्या कहा गया, आइये जानते हैं।

विदेश सचिव मिस्री ने क्या कहा

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान ने आज सुबह राजौरी शहर पर गोलीबारी की. गोलीबारी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई है. इस वजह से नागिरकों के हताहत होने की संख्या में इजाफा हुआ है.

उन्होंने आगे कहा कि मैंने पहले भी कहा है पाकिस्तान की हरकतें उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली है. उकसावों को भारत ने जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया.

कर्नल कुरैशी ने क्या कहा

कर्नल सोफिया कुरैशी ने पीसी में कहा कि पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर के हवाई अड्डों, अस्पतालों और स्कूल परिसरों को निशाना बनाया. ये निदंनीय है. नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमला करना पाकिस्तान की गैर-जिम्मेदाराना प्रवृत्ति को सामने लाता है.

कुरैशी ने आगे कहा कि पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमला कर रही है. भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए पाकिस्तान ड्रोन, मिसाइल्स और लड़ाकू विमान सहित अन्य हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है. हालांकि, भारत ने उन सभी को बेअसर कर दिया है.

विंग कमांडर सिंह ने क्या कहा

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को अग्रिम क्षेत्रों की ओर ले जा रही है, जिससे पाकिस्तान के आक्रामक इरादे दिखाई दे रहे हैं. भारत ने तत्परता दिखाई और पाकिस्तान की शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया.

विंग कमांडर सिंह ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठान पर सटीक हमला किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने का दावा कर रहा है लेकिन ये सूचना गलत है. भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे ऐसे दावों को खारिज करता है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close