
देहरादून। भारत पाकिस्तान तनाव के बीच केदारनाथ हेली सेवा बंद की गई है। भारत पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता देख उत्तराखंड सरकार ने यह फैसला किया है। कि चार धाम यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा फिलहाल स्थगित रहेगी। सरकार ने सुरक्षा कि दृष्टि से यह निर्णय लिया है। जैसे ही हालात सामान्य हो जाएंगे, वैसे ही केदारनाथ के लिए हेली सेवा को फिर से सुचारू कर दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक जौलीग्रांट से दो धामों को उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर रुद्राक्ष एवियेशन की उड़ान शनिवार के लिए रोकी गई है। अभी कंपनी की और से आगे के लिए दिशा निर्देश नहीं मिलने की जानकारी दी जा रही है।फिलहाल आज हेलीकॉप्टर ने उड़ान नहीं भरी है।
देहरादून हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी
आपरेशन सिंदूर के बाद देहरादून हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। हालांकि, एयरपोर्ट से सभी उड़ाने सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) देहरादून हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए तैनात है।
सीआइएसएफ के जवानों ने अब देहरादून हवाई अड्डे के एंट्री गेट के पास ही चेकपोस्ट बना दी है। यहां वाहनों व उसमें आ रहे यात्रियों की चेकिंग शुरू कर दी गई है, जबकि एयरपोर्ट के अंदर जांच को बढ़ा दिया गया है। वहीं स्थानीय पुलिस भी अब पूर्व की अपेक्षा अधिक कड़ी चौकसी के साथ एयरपोर्ट की निगरानी कर रही है।