Main Slideराष्ट्रीय

भारतीय हमले में पाकिस्तान के 4 एयरबेस तबाह, बंद करना पड़ा एयरस्पेस

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर पर ब्रीफिंग देते हुए MEA ने बताया कि पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले कर रही है। उसने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है। हालांकि, भारत ने उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब दिया।

इस बीच सेना ने पाकिस्तान के 4 एयरबेस पर शनिवार सुबह ड्रोन और मिसाइल से हमला कर तबाह कर दिया। इससे पहले शुक्रवार रात को 8ः30 बजे के बाद पाकिस्तान ने 4 राज्यों के 26 शहरों पर ड्रोन से हमला किया। श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी हमला किया गया जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। बता दें कि पाकिस्तान ने भारत पर फतेह-1 मिसाइल से हमला किया। जिसे भारत ने हवा में ही मार गिराया। तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस आज सुबह 12 बजे तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस दौरान पेशावर जाने वाली पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान को क्वेटा के ऊपर से उड़ते हुए देखा गया।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की मिसाइलों को भारत के एस-400, एल-70 और जेडयू-23 और शकिल्का जैसे एयर डिफेंस सिस्टम लगातार नेस्तनाबुद कर रहे हैं। उधर पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि भारत बेैलिस्टिक मिसाइलें दाग रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close