Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेड अलर्ट जारी

लखनऊ। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिला प्रशासन, पुलिस और फायर विभाग ने नोएडा शहर के अस्पताल संचालकों के साथ एक बैठक की। इसमें 50 से अधिक बेड वाले सभी अस्पतालों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए।

एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक इसलिए बुलाई गई थी कि आपातकालीन स्थिति के लिए अस्पतालों की तैयारी पुख्ता की जा सके। बैठक में उन्हें बताया गया कि हवाई हमले, आग लगने, इमारत गिरने और लोगों को निकालने जैसी मुश्किल परिस्थितियों में किस तरह से काम करना है। उन्हें यह भी बताया गया है कि आग लगने की स्थिति में मरीजो को किस तरह से बाहर निकाला जाए और किसी भी आपात स्थिति में किस तरह से सुरक्षित रहना है।

बैठक में एसडीएम, एसपी चीफ फायर ऑफिसर और CISF के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी फायर सेफ्टी, बिल्डिंग स्ट्रक्चर की समीक्षा कर लें और कहा गया है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्थाओं को सही रखें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close