Main Slideराष्ट्रीय

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने-जाने वाली 100 से अधिक उड़ानें रद्द

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) से आने-जाने वाली 100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यात्रियों से सभी बैगेज नियमों का पालन करने और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करने का आग्रह करते हुए एक एडवाइजरी भी जारी की है।

दिल्ली एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, विभिन्न देशों को जाने वाली 5 उड़ानें कैंसिल की गई हैं जबकि विदेशों से दिल्ली आने वाली 4 फ्लाइट रद्द की गई हैं। वहीं, देश के विभिन्न जगहों से आने वाली 63 घरेलू उड़ाने रद्द की गई हैं। दिल्ली से जाने वाली 66 फ्लाइट कैंसिल की गई हैं। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट खुला है और चालू है। कुछ उड़ानें रद्द की गई हैं।

एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की गई दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी में कहा गया है कि एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य रहने के बावजूद कुछ फ्लाइट प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए घर से निकलने से पहले जानकारी कर लें। असुविधा से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। एयरपोर्ट ने यात्रियों को अफवाहों से बचने को भी कहा है।

टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर आगंतुकों के प्रवेश पर भी कम से कम 18 मई तक अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है और सुरक्षा उपस्थिति को मजबूत करने के लिए टर्मिनल के अंदर मार्शल तैनात किए जा रहे हैं। भारत ने पहले ही लगभग 25 हवाई अड्डों पर वाणिज्यिक उड़ान संचालन को निलंबित कर दिया है। इनमें से ज्यादा वे एयरपोर्ट हैं जो भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब या भारतीय वायु सेना के प्रमुख ठिकानों पर स्थित हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close