Main Slideराष्ट्रीय

पाकिस्तान ने पुंछ में गुरुद्वारे पर किया हमला, सीएम भगवंत मान ने की कड़ी निंदा

चंडीगढ़। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव जारी है। पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा पार से गोलीबारी और शेलिंग की जा रही है। ऐसे में भारतीय सेना द्वारा भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। बता दें कि बुधवार को भारत ने पाकिस्तान में छिपे आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया था, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादियों की मौत हो गई थी। इस बीच पाकिस्तान द्वारा पुंछ में एक गुरुद्वारे पर हमल किया गया, जिसकी निंदी पंजाब के सीएम भगवंत मान ने की है। बता दें कि गुरुद्वारे पर हुए इस हमले में 4 सिखों की मौत हो गई। जम्मू कश्मीर में बुधवार को नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम गांवों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा भारी गोलीबारी और मोर्टार से हमला किया गया, जिनमें चार बच्चों सहित कम से कम 12 लोग मारे गए, जबकि 57 लोग घायल हो गए।

बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वाले ज्यादातर लोग पर्यटक थे। इस हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किए जाने के तुरंत बाद सीमा पार से भीषण गोलाबारी शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी द्वारा की गई गोलाबारी में सबसे ज़्यादा नुकसान पुंछ जिले में हुआ है और मारे गए सभी नागरिक इसी जिले के हैं। उन्होंने बताया कि 42 लोग घायल हुए हैं और उनमें से कुछ की हालत गंभीर है। मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए मान ने कहा कि अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, रणजीत सिंह और रूबी कौर ने एक पवित्र स्थान पर पाकिस्तान की ओर से की गई भीषण बमबारी में अपनी जान गंवा दी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close