Main Slideप्रदेश

अपराध करने वाले किसी भी आरोपी को कोई भी रियायत नहीं मिलेगी – सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश की धरती पर अपराध करने वाले किसी भी आरोपी को कोई भी रियायत नहीं मिलनी चाहिए। यदि कोई अफसर किसी के प्रभाव में आकर ठोस कार्रवाई करने की बजाए संरक्षण की स्थिति में दिखे तो वह मैदान में रहने योग्य नहीं है। उसे तुरंत हटा दें। खासकर महिला अपराधों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये दो टूक निर्देश सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक में अफसरों को दिए। उन्होंने डीजीपी कैलाश मकवाना से कहा, पुलिस अधीक्षकों से प्रतिदिन की कार्रवाई का ब्योरा मांगे। उन्होंने भोपाल, जबलपुर, गुना, उज्जैन समेत अन्य जिलों में सामने आई महिला अपराधों से जुड़ी घटनाओं के जिम्मेदारों को खोजने, कड़ी कार्रवाई करने, महिलाओं व नागरिकों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के निर्देश दिए।

प्रदेशभर के शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों के लिए कहा कि परिसर में रोको-टोको अभियान नियमित रूप से जारी रहे। कहीं कोई संदिग्ध स्थिति न बने, इसकी जवाबदेही लें। समय से पूर्व पुलिस को सूचना दें। ऐसा करने में विफल रहने वाले संस्था प्रमुखों को कार्रवाई के दायरे में लेने की बात कही। बैठक में वीसी के जरिए पुलिस अधीक्षकों को शामिल किया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close