Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के लाहौर में कई धमाके, पूरे इलाके को किया गया सील

नई दिल्ली। आतंक को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती चली जा रही हैं। अब पाकिस्तान के सबसे प्रसिद्ध शहर लाहौर में कई धमाके की खबरें सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक, ये धमाके लाहौर एयरपोर्ट के पास हुए हैं। पाकिस्तान की सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और इलाके में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है। पाकिस्तान की स्थानीय जियो न्यूज ने इस ब्लास्ट की खबर को कंफर्म किया है।

लाहौर में हुए धमाके को लेकर एक चश्मदीद ने कहा है कि एयरपोर्ट पर मिसाइल से हमला किया गया है। धमाके के बाद से लाहौर एयरपोर्ट पर सायरन की आवाज सुनाई दी है और इसे बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये धमाके लाहौर के वाल्टन रोड इलाके में हुए हैं।

लाहौर में हुए धमाके को लेकर पाक के मिलिट्री सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लाहौर में पाकिस्तानी फौज के एक्सरसाइज के दौरान एयरपोर्ट के पास धमाका हुआ है। यानी कि पाकिस्तानी सेना ने गलती से अपने ही शहर पर हमला कर दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close