Main Slideप्रदेश

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास एवं गर्व है – सीएम नीतीश कुमार

पटना। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ले लिया है। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर 100 ज्यादा आतंकवादियों को मार गिया। इस ऑपरेशन को भारत की धरती से अंजाम दिया गया। सेना की इस कार्रवाई पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया आई है। इस कार्रवाई पर नतीश कुमार ने भारतीय सेना पर गर्व जताया। साथ ही, उन्होंने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया।

“आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास एवं गर्व है। जय हिंद।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close