Main Slideराष्ट्रीय

“पहलगाम पर भारत का पैगाम- छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं – बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

नई दिल्ली । भारत की जमीन से सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला पूरा कर लिया। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च कर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के ठिकानों समेत आतंकियों के छिपने के 9 अड्डों निशाना बनाया। इसके बाद भारत की ओर से कहा गया कि पहलगाम पर भारत का पैगाम- छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।

पाकिस्तान को जेपी नड्डा का पैगाम

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “पहलगाम पर भारत का पैगाम- छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा भारत की आत्मा पर हमला करने वालो को कड़ी सजा मिलेगी। भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेकने में सक्षम भी है और संकल्प बद्ध भी है। मिटा देंगे आतंकवाद का नासूर

भारत ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। भारतीय वायुसेना के सटीक अभियान में निशाना बनाए गए ठिकानों में बहावलपुर का मरकज सुभान अल्लाह, तेहरा कलां का सरजल, कोटली का मरकज अब्बास और मुजफ्फराबाद का सैयदना बिलाल कैंप शामिल हैं। ये सभी ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं। इस अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें मुरिदके का मरकज तैयबा, बरनाला का मरकज अहले-हदीस और मुजफ्फराबाद का शवावाई नाला कैंप शामिल हैं। पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम हमले में 26 नागरिक मारे गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close