Main Slideमनोरंजन

मेट गाला पहुंचे बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, अपने लुक से हर किसी को बनाया अपना मुरीद

मुंबई । मेट गाला 2025 को लेकर भारतीयों के बीच ज्यादा ही उत्साह था और इसकी वजह थे बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान। हर किसी की नजर शाहरुख खान के मेट गाला डेब्यू पर टिकी थी। हर कोई ये जानने को बेताब था कि आखिर बॉलीवुड के किंग मेट गाला के किंग बनने में सफल होते हैं या नहीं। अब इंतजार खत्म हो गया है और मेट गाला 2025 में शाहरुख खान डेब्यू कर चुके हैं और बॉलीवुड में उनकी फिल्मों की ही तरह मेट गाला में उनका डेब्यू भी धमाकेदार रहा। अपने लुक से उन्होंने हर किसी को अपना मुरीद बना दिया है। इस बीच शाहरुख खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को जमाने से रूबरू कराते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, जैसे ही शाहरुख खान ने इंटरनेशनल फैशन इवेंट में एंट्री ली, विदेशी मीडिया ने उनसे सवाल किया कि ‘वह कौन हैं’? इस पर शाहरुख खान ने खुद को इंट्रोड्यूज कराया। वीडियो में आप देखें कि शाहरुख कहते हैं- ‘मैं शाहरुख हूं।’ इसके बाद किंग खान से उनके लुक के बारे में पूछा जाता है, जिस पर शाहरुख बताते हैं कि उनका यह लुक सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया है।

न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित हुए मेट गाला 2025 में जब शाहरुख खान रेड कार्पेट पर उतरे तो दुनियाभर की निगाहें उन पर टिक गईं। किंग खान बेहद अलग लुक में रेड कार्पेट पर उतरे। शाहरुख का मेट गाला 2025 ब्लू कार्पेट लुक जाने-माने सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने तैयार किया था। सब्यसाची के स्टाइलिश अटायर में शाहरुख खान ने किंग अंदाज में ब्लू कार्पेट पर एंट्री ली।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close