Main Slideप्रदेश
सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणवी लोक कलाकारों के लिए किया बड़ा ऐलान, हर महीने दी जाएगी पेंशन

चंडीगढ़। हरियाणा में सीएम सैनी की अगुवाई में सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस मीटिंग में 22 एंजेडों को मंजूरी मिली है। अब हरियाणवी कलाकारों को भी आर्थिक सहायता दी जाएगी। हरियाणवी लोक कलाकारों को हर महीने पेंशन दी जाएगी। सरकारी ने इसके लिए पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना को मंजूरी दी गई है।
इस स्कीम के तहत 60 वर्ष की आयु और 20 वर्ष का अनुभव रखने वाले कलाकारों को मासिक सहायता दी जाएगी। जिसके लिए 60 वर्ष की आयु और 20 वर्ष का अनुभव वाले कलाकारों को मासिक सहायता दी जाएगी। जिन कलाकारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 रुपये तक है, ऐसे कलाकारों को 10 हजार रूपये का मासिक मानदेय दिया जाएगा। वहीं जिन कलाकारों की आय 1 लाख 80 हजार रुपए से 3 लाख रुपए के बीच है उन कलाकारों को 7 हजार रुपए मासिक मानदेय दिया जाएगा।