पहलगाम आतंकी हमले में भारत के साथ जापान, दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने की अहम बैठक

नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकी हमले और बेरहमी से 26 लोगों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर हैं। भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि वह आतंकियों और उसके आका के खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी। इस बीच भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जापान के रक्षा मंत्री नकातानी के बीच बड़ी बैठक हुई है। इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भी चर्चा की गई है।
जानकारी के मुताबिक, पहलगाम आतंकवादी हमले, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधियों को लेकर भारत और जापान के रक्षा मंत्रियों के बीच सोमवार को बैठक हुई है। दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा हालात और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और बढ़ाने को लेकर चर्चा की है। बीते 6 महीने में दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों की ये दूसरी बैठक है।
राजनाथ ने जापान सरकार को कहा धन्यवाद
भारत-जापान के रक्षा मंत्रियों की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- “मैं जापान सरकार को पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत के साथ मजबूत एकजुटता दिखाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। इस अवसर पर भारत-जापान रक्षा संबंधों को और गहरा करने में आपके अपार योगदान के लिए आपकी सराहना करता हूं।”