Main Slideखेल

पीएम मोदी ने की वैभव सूर्यवंशी की तारीफ, कहा- उनके प्रदर्शन के पीछे कड़ी मेहनत है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महज 14 साल की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शतक जड़ने वाले ‘बिहार के बेटे’ वैभव सूर्यवंशी की अद्भुत बल्लेबाजी कौशल की तारीफ करते हुए शीर्ष स्तर पर अपनी जगह बनाने के लिए युवाओं को कड़ी मेहनत और प्रतिस्पर्धा करने के लिए रविवार को प्रोत्साहित किया. मोदी ने बिहार में खेलो इंडिया युवा खेलों के उद्घाटन के दौरान अपने वीडियो संबोधन में सूर्यवंशी की बल्लेबाजी का जिक्र किया. बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले ने हाल ही में आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए 35 गेंदों में शानदार शतक जड़कर क्रिकेट जगत में धूम मचा दी थी.

PM मोदी ने कहा, “मैंने आईपीएल में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है. इतनी कम उम्र में वैभव ने इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. वैभव के प्रदर्शन के पीछे कड़ी मेहनत है. मोदी ने कहा कि सूर्यवंशी की सफलता में एक लक्ष्य को लेकर उनके कड़े अभ्यास के साथ बड़ी चुनौती के लिए तैयार रहने के लिए खेले गए कई मैचों का अहम योगदान रहा.

वैभव सूर्यवंशी तभी चर्चा में आ गए थे, जब वे नीलामी के दौरान चुने गए थे। वे आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। पहली कुछ पारियों में तो वैभव का बल्ला कुछ खास नहीं चला, लेकिन तीसरे मुकाबले में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली और केवल 35 बॉल पर शतक पूरा लिया। वे अब भारत के सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यूसुफ पठान को पीछे छोड़ा। खास बात ये है कि जब यूसुफ पठान ने ये रिकॉर्ड बनाया था, तब वैभव का जन्म भी नहीं हुआ था। अब सबसे तेज शतक लगाने के मामले में ​क्रिस गेल ही उनसे आगे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close