Main Slideप्रदेश

पहलगाम आतंकी हमले पर यात्रियों की जान बचाने वाले स्थानीय गाइड नजाकत अहमद शाह की सीएम विष्णु देव साय ने की तारीफ

छत्तीसगढ़। पहलगाम आतंकी हमले के दौरान स्थानीय गाइड नजाकत अहमद शाह ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कई पर्यटकों की जान बचाई. अब नजाकत अहमद पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बयान आया है. सीएम विष्णु देव साय कश्मीरी गाइड के फैन हो गए हैं. उन्होंने नजाकत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ लोगों की वजह से पूरे मुस्लिम सुमदाय को बदनाम किया जा रहा है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि मुसलमान बुरे नहीं होते, लेकिन कुछ लोगों ने पूरे समुदाय के प्रति लोगों की गलत धारणा बना दी है. पहलगाम में जब आतंकी हमला कर रहे थे, तो एक कश्मीरी युवक पर्यटकों को बचा रहा था. यह कहना गलत होगा कि मुसलमान बुरे हैं, क्योंकि बहुत लोग अच्छे भी हैं. इसी के साथ सीएम विष्णु देव साय ने नजाकत अहमद शाह का धन्यवाद व्यक्त किया क्योंकि उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों की जान बचाई थी.

बताया गया कि नजाकत अहमद शाह कश्मीर में टूर गाइड का काम तो करते ही हैं, साथ ही साल के तीन महीने वे छत्तीसगढ़ भी आते हैं और वहां लोगों को कश्मीरी शॉल बेचते हैं. ऐसे में वह इन पर्यटकों को पहले से भी जानते थे. बता दें, पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के एक व्यवसायी दिनेश मिरानिया उन 26 लोगों में शामिल थे, जिन्हें पहलगाम में आतंकवादियों ने कायराना हरकत दिखाते हुए गोली मार दी थी.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close