सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के अधिवक्ताओं को दिया बड़ा तोहफा

रांची। रांची-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को झारखंड के अधिवक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने रांची के खेलगांव में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार की चिताएं राज्य के हर वर्ग के लिए है. उन्होंने हमेशा प्रयास किया है कि सरकार की आवाज और सरकार की योजनाएं सभी तक पहुंचे. राज्य के सभी अधिवक्ताओं को सामाजिक सुरक्षा से जोड़नेवाला झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के अधिवक्तागण और उनके परिजनों के सुरक्षित भविष्य के प्रति संवेदनशीलता के साथ अबुआ सरकार आगे बढ़ी है, आज आपका दिन है. आपके उत्साह का दिन है. आपकी कई चिंताओं और जिम्मेवारियों का बोझ कम करने की कोशिश की गयी है. झारखंड, देश का पहला राज्य बन गया है, जहां राज्य के सभी अधिवक्ताओं को सामाजिक सुरक्षा से जोड़कर उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का सबसे पिछड़ा प्रदेश है झारखंड. यह सुनकर बड़ी तकलीफ होती है. उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि झारखंड को इस कलंक से बाहर निकालें. अबुआ सरकार का हर क्षण, हर घड़ी, झारखंड की जनता के लिए समर्पित है. न्याय व्यवस्था के क्रियान्वयन का जिम्मा आप अधिवक्ताओं के कंधों पर होता है. आप सभी की वास्तविक, पारिवारिक और सामाजिक स्थिति को काफी करीब से देखा है. आलोचक कहते हैं कि वोट बैंक के लिए वे काम करते हैं, जबकि उनका मानना है कि काम करेंगे तो लोग स्वाभाविक रूप से उनसे जुड़ेंगे. गांव से लेकर शहर के हर व्यक्ति को मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है.