Main Slideप्रदेश

सीएम नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद नगर निगम चीफ इंजीनियर को किया सस्पेंड, एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश

फरीदाबाद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को फरीदाबाद मैट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी की मीटिंग में नगर निगम के चीफ इंजीनियर बीरेंद्र कर्दम को सस्पेंड कर उन पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कार्रवाई अमृत योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के बाद की गई। इसमें पता चला कि ठेकेदार ने काम पूरा नहीं किया और उसकी 80 प्रतिशत के करीब पेमेंट चीफ इंजीनियर के माध्यम से की गई है। इसी बात को लेकर मुख्यमंत्री ने कड़ा एक्शन लेते हुए चीफ इंजीनियर को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। फिलहाल चीफ इंजीनियर बीरेंद्र कर्दम इस वक्त हिसार नगर निगम में पोस्टेड हैं।

6 साल पहले शुरू हुआ था काम, आज तक नहीं हुआ पूरा : दरअसल केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत कुल 150 करोड़ रुपये के कार्य 2019 में शुरू हुए थे। ये काम ठेकेदार बृज गोपाल के पास था। इस कार्य के तहत तिलपत व पल्ला इलाके में सीवर की पाइपलाइन के अलावा पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम होना था।

5 साल बीतने के बाद भी काम नहीं हो सका। जब काम नहीं हुआ तो ठेकेदार की पेमेंट भी नहीं होनी चाहिए थी। रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद मैट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी की मीटिंग ली तो अमृत योजना के कार्यों के बारे में समीक्षा की। उसमें ये बातें सामने आईं कि ठेकेदार ने आज तक अमृत योजना के तहत काम पूरे नहीं किए और उसकी पेमेंट करीब-करीब पूरी कर दी गई है। लगभग 80 प्रतिशत की पेमेंट चीफ इंजीनियर बीरेंद्र कर्दम के द्वारा ही की गई। इसके बाद ठेकेदार को फायदा पहुंचने के एवज में मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए चीफ इंजीनियर बीरेंद्र कर्दम को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close