कानपुर : पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत

कानपुर। कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र की पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है। आग की लपटों ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया था। आग की वजह से इमारत में मौजूद पति-पत्नी और तीन बेटियों की मौत हुई है। फायर ब्रिगेड की 50 से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है।
क्या है पूरा मामला?
कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी। ये आग इतनी भीषण थी कि इसने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आग की वजह से इमारत में कई लोग फंस गए। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की तमाम गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश में जुट गईं।
आग इतनी भीषण थी कि आसपास की इमारतों को भी खाली करा लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, पांच मंजिला इमारत में अवैध रूप से जूते का कारखाना चलता था। हालांकि खबर लिखे जाने तक ये पता नहीं लग सका कि आग किस वजह से लगी। आग की खबर सुनते ही मौके पर तमाम आला अधिकारी पहुंच गए।