बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की तीसरी बैठक, पटना के दीघा रिसोर्ट में आयोजित

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सभी गठबंधन और राजनीतिक दल चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे है। इसी क्रम में पटना में रविवार को महागठबंधन में शामिल सभी दलों के प्रमुख नेताओं की तीसरी अहम बैठक हुई। पटना के दीघा-आशियाना रोड स्थित दीघा रिसॉर्ट में आयोजित इस बैठक में आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी और लेफ्ट की तीनों पार्टियों के नेता मौजूद रहे।
महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा- ‘कोई भी कंफ्यूजन नहीं है, जिनके पास वोट है, जिसके पास ताकत है, वहीं व्यक्ति लीड करेंगे।’ मुकेश सहनी के इस बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है। हालांकि एक बार फिर सीएम फेस को लेकर किसी का भी नाम फाइनल नहीं होने के संकेत मिले।
बैठक में को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और वाम दलों के नेताओं ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। बैठक में हर जिले में महागठबंधन की चुनावी रणनीति, आपसी तालमेल और समन्वय समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को टास्क दिया गया।