योग गुरु स्वामी शिवानंद बाबा का निधन, 129 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

वाराणसी। वाराणसी के प्रसिद्ध योग गुरु पद्मश्री स्वामी बाबा शिवानंद का 129 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने शनिवार 3 मई की रात करीब 8 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वाराणसी के रहने वाले बाबा शिवानंद के पासपोर्ट और आधार कार्ड पर उनकी जन्मतिथि 8 अगस्त 1896 दर्ज है जिस आधार पर वो अब 129 साल के थे।
बाबा शिवानंद ने अपना पूरा जीवन योग और साधना में समर्पित किया। बाबा शिवानंद योग, संयम और सादगी की मूरत थे। दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंसान माने जाने वाले बाबा की फुर्ती हर किसी को प्रेरित करती रही। हाल ही में यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भी उनका शिविर लगा था। इस दौरान उन्होंने संगम में स्नान भी किया था। उनके शिष्यों की मानें तो, बाबा पिछले 100 सालों से प्रयागराज, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में हर कुंभ में शामिल होते रहे।
छह साल से ही अपनाया योग
चार वर्ष की उम्र में अपने परिवार से अलग हो गए बाबा शिवानंद ने छह वर्ष की उम्र से ही योग को अपने जीवन का अहम हिस्सा बना लिया था। बाबा शिवानंद का जन्म 8 अगस्त 1896 को अविभाजित बंगाल के श्रीहट्ट जिले के ग्राम हरिपुर (थाना क्षेत्र बाहुबल) में एक गोस्वामी ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता भीख मांगकर अपनी आजीविका चलाते थे। चार साल की उम्र में माता-पिता ने बेहतर भविष्य के लिए उन्हें नवद्वीप निवासी बाबा ओंकारनंद गोस्वामी को समर्पित कर दिया। शिवानंद छह साल के थे, तभी उनके माता-पिता और बहन की भूख के चलते निधन हो गया। इसके बाद उन्होंने गुरु के सानिध्य में आध्यात्म की दीक्षा लेनी शुरू की थी।
सादा भोजन और योग में बिताए 123 वर्ष
अंतिम समय तक योग उनके जीवन में रहा। छह वर्ष की आयु से ही संयमित दिनचर्या का पालन करते थे। ब्रह्म मुहूर्त में तीन बजे ही चारपाई छोड़ देते और स्नान-ध्यान के बाद नियमित एक घंटे योग करते थे। दुर्गाकुंड इलाके में स्थित आश्रम में शिवानंद बाबा का कमरा तीसरी मंजिल पर है। शिष्यों के मुताबिक वे दिन भर में तीन से चार बार सीढ़ियों से चढ़ते और उतरते थे।
बाबा शिवानंद महाराज को वर्ष 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री से सम्मानिता किया था. पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त करने के दौरान पीएम को झुक कर प्रणाम करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
सीएम ने जताया शोक
उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा- योग’ के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान देने वाले काशी के प्रख्यात योग गुरु ‘पद्म श्री’ स्वामी शिवानंद जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
उन्होंने लिखा कि आपकी साधना एवं योगमय जीवन संपूर्ण समाज के लिए महान प्रेरणा है. आपने अपना पूरा जीवन योग के विस्तार में समर्पित कर दिया. बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!