सीएम नायब सिंह सैनी ने पंजाब सरकार को घेरा, कहा – “पानी को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए”

हरियाणा। हरियाणा और पंजाब की सरकारों के बीच भाखड़ा नहर के पानी को लेकर विवाद जारी है. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री एक दूसरे के लिए बड़े बयान दे रहे हैं. इसी क्रम में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने फिर से पंजाब की सरकार को घेरते हुए कहा, “मैं लगातार कह रहा हूं कि पीने के पानी को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हमें नहीं मालूम था कि राजनीति इस हद तक भी जा सकती है कि पीने के पान पर ही प्रश्नचिन्ह लग जाए”.
नायब सिंह सैनी ने दोहराया, “हमारे गुरुओं और ऋषि मुनियों की परंपरा रही है कि परिवार में कोई व्यक्ति भी आए तो पानी का गिलास लेकर उसका स्वागत किया जाता है. काम बाद में पूछा जाता है. नायब सिंह सैनी ने यह भी कहा, ”हम कोई अतिरिक्त मांग नहीं रख रहे, बल्कि जितना पानी पहले दिया जाता था उतना ही मांग रहे हैं. हमें नहीं मालूम था कि पीने के पानी पर इतनी बड़ी राजनीति हो जाएगी. इसे पंजाब के लोग भी समझ रहे हैं और हरियाणा के लोग भी समझ रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.”