सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, कहा – विधवा की दोबारा शादी पर मिलेंगे 2 लाख रुपए

मध्य प्रदेश। सीएम डॉ. मोहन यादव धार जिले के उमरबन में अक्षय तृतीया पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 2123 जोड़ों के सम्मेलन में शामिल हुए थे। उन्होंने हर जोड़े को 49 हजार रूपए दिए। इस दौरान सीएम मोहन ने विधवा महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। इसके अलावा सीएम ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि- पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोली बरसाते हुए खून की होली खेली। अब हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देगी। पीएम मोदी ने तीनों सेनाध्यक्षों को कार्रवाई की खुली छूट दी है।
पुर्नविवाह प्रोत्साहन योजना के तहत विधवा की दोबारा शादी पर दो लाख रुपए देने की घोषणा की। किसान सम्मान निधि और संबल योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि भी ट्रांसफर की। सीएम ने नवदंपती को आशीर्वाद भी दिया। इससे पहले सीएम कई सामूहिक विवाह सम्मेलनों में भी पहुंचे। शाजापुर के कालापीपल में भी नए वर-वधू को उन्होंने आशीष दिया।