दिल्ली में बारिश-आंधी के बाद पेड़ गिरने से मकान ढहा, महिला और तीन बच्चों की मौत

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में तेज़ हवाओं और भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। इस प्राकृतिक आपदा में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला और उसके तीन मासूम बच्चे शामिल हैं।
द्वारका के जाफरपुर कलां स्थित खड़खड़ी नहर गांव में सुबह लगभग 5:25 बजे एक बड़ा हादसा हुआ। तेज़ हवाओं के कारण एक विशाल नीम का पेड़ खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर गिर गया, जिससे कमरा ढह गया। उस समय कमरे में मौजूद 28 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चे—आर्यन (7 वर्ष), ऋषभ (5 वर्ष) और प्रियांश (7 महीने)—मलबे में दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ज्योति के पति अजय कुशवाह इस हादसे में घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है। इस वजह से गाड़ियां भी सड़कों पर रेंगती हुई नजर आईं। इस बारिश की वजह से मौसम भी बदल गया है। दिल्ली के साथ-साथ यूपी, हरियाणा और पंजाब के भी तमाम इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने तीन दिन दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका भी जताई थी।