Main Slideखेलमनोरंजन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की गर्लफ्रेंड संग फोटो

मुंबई। भारतीय क्रिकेटर्स की जिंदगी में इन दिनों प्यार की बहार आई हुआ है। हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल से लेकर शिखर धवन तक की लाइफ में प्यार की अब कमी नहीं रही है। युजवेंद्र चहल का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद अब शिखर धवन की चर्चा शुरू हो गई है। बीती रात से शिखर धवन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

इसकी वजह उनकी लाइफ में आई लेडी लव हैं। जी हां, अब शिखर धवन और उनकी ने प्यार का ऐलान कर दिया है। दोनों ने दुनिया को बता दिया है कि वो आधिकारिक तौर पर एक रिश्ते में हैं। दोनों के बीच का प्यार एक खूबसूरत रोमांटिक तस्वीर और प्यार भरे कैप्शन के साथ लोगों के सामने आया है और आते ही वायरल हो गया है। इस पोस्ट को देखने के बाद शिखर धवन के फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं और उन्हें बधाई देते नहीं थक रहे।

शिखर धवन ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सोफी शाइन के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की है, जिससे दोनों के बारे में सभी अटकलों पर विराम लग गया है। शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सोफी शाइन द्वारा किए गए पोस्ट को शेयर किया है। काफी समय से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और लगातार दोनों को साथ देखा जा रहा था और इसी से अटकलें शुरू हुईं कि दोनों प्यार में हैं। लंबे वक्त से शिखर धवन अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन अब उन्होंने इसे जगजाहिर कर दिया है। दरअसल इस पोस्ट शेयर करते हुए सोफी शाइन ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरा प्यार।’ इसके साथ ही एक खास रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो शिखर धवन के साथ बैठी नजर आ रही हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close