भारत-नेपाल सीमा से लगे जिलों में अवैध मदरसों और अतिक्रमणों पर प्रशासन का सख्त एक्शन जारी

लखनऊ | भारत-नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रशासनिक स्तर पर अवैध मदरसों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। योगी सरकार के निर्देश पर सीमावर्ती इलाकों में राजस्व और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमों ने कई स्थानों पर छापेमारी कर अवैध कब्जों को चिन्हित किया है और विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। बिना मान्यता और मानक विहीन रूप से संचालित मदरसों को सील किया जा रहा है तथा सरकारी भूमि पर बने अवैध धार्मिक स्थलों को ध्वस्त किया जा रहा है। अब तक सैकड़ों अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जा चुकी है और यह अभियान लगातार जारी है।
जनपद श्रावस्ती में बुधवार को चार मदरसों को सील किया गया जो अवैध एवं बिना मान्यता के चल रहे थे। वहीं, नेपाल बॉर्डर के 15 किलोमीटर के दायरे में अस्थायी और स्थायी अवैध अतिक्रमण को भी विधि सम्मत ध्वस्त किया गया। इस तरह, अब तक 36 अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है। जबकि, कुल 131 अवैध अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया जा चुका है। ग्राम भरथा, रोशनगढ़, परगना व तहसील भिनगा में स्थित मस्जिद सरकारी भूमि पर निर्मित थी, जिसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।
जनपद पीलीभीत में नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर के अंदर सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। उपर जिलाधिकारी (पीलीभीत) एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई।
जनपद महाराजगंज की नौतनवा तहसील में अब तक 13 अवैध मदरसे व मस्जिदों पर कार्रवाई की जा चुकी है। वहीं, निचलौल तहसील में 6 और फरेंदा में 14 अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई।
जनपद लखीमपुर खीरी में भारत-नेपाल सीमा पर दो तहसीलें निघासन और पलिया जुड़ती हैं। तहसील पलिया में कृष्णानगर व चंदन चौकी में क्रमशः अवैध मस्जिद व ईदगाह पर राजस्व व पुलिस की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
जनपद बलरामपुर में एक मदरसे पर से कब्जे को हटा लिया गया है वहीं, 5 को नोटिस दिया गया है। जबकि, 2 मजारों पर से अवैध कब्जा हटा लिया गया है और 5 को नोटिस दिया गया है। कुल 13 अवैध अतिक्रमण चिह्नित किए गए और 3 पर कार्रवाई की गई। एक स्थान पर ईदगाह बनी हुई है जिस पर कार्रवाई की जा रही है। निरीक्षण में अब तक कुल 20 मदरसे मानक विहीन पाए गए तथा निर्धारित पाठ्यक्रम भी संचालित नहीं किया गया था। इन सभी मदरसों को बंद करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त, 2 मदरसों को एक सप्ताह का समय दिए जाने के बावजूद अभिलेख प्रस्तुत न करने पर नोटिस दिया गया है।
जनपद बहराइच में बुधवार को तहसील नानपारा में तथा तहसील मिहींपुरवा में बुधवार को 5-5 अवैध अतिक्रमण हटाए गए हैं। इस तरह, अब तक कुल 127 अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं। बुधवार को ही अल्पसंख्यक अधिकारी बहराइच की आख्या के आधार पर एक मदरसे को सीज किया गया। इससे पूर्व, 5 अन्य मदरसों को भी सीज किया जा चुका है।
जनपद सिद्धार्थनगर में बुधवार को एक अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। जनपद में अब तक कुल 17 अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है। इसमें 3 मस्जिद और 4 मदरसे शामिल हैं।