Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मलिक

पाकिस्तान। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल है। इस बीच भारत के साथ जंग की आहट के बीच पाकिस्तान ने लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मलिक को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी एएसए नियुक्त किया है। मलिक को अक्तूबर 2024 में इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी आईएसआई का प्रमुख बनाया गया था। मंगलवार को कैबिनेट डिवीजन की अधिसूचना के मुताबिक, जनरल मलिक को आधिकारिक तौर पर एनएसए की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अधिसूचना में कहा गया, ‘लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मिलक डीजी आईएसआई तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।’ वह पाकिस्तान के 10वें NSA हैं, लेकिन यह पहली बार है, जब एक मौजूदा ISI प्रमुख को दोनों महत्वपूर्ण पदों पर एक साथ काम करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह नियुक्ति भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच हुई है, खासकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। बता दें कि NSA का पद अप्रैल 2022 से खाली था, जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार को हटा दिया गया था। उस समय डॉ. मोईद यूसुफ NSA थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close