Main Slideमनोरंजन

Misha Agrawal के निधन का राज खुला, इस वजह से इन्फ्लुएंसर ने ली खुद की जान

नई दिल्ली। सोशल मीडिया की पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल के निधन से उनके फैंस और फॉलोअर्स को काफी सदमा पहुंचा था और हर कोई जानना चाह रहा था कि आखिर मीशा के साथ क्या हुआ। अब मीशा के परिवार ने अब उनकी मौत की गुत्थी को सुलझा दिया है। मीशा के जीजा ने मीशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर सच रिवील किया है। उन्होंने खुलासा किया कि मीशा अग्रवाल ने आत्महत्या की है।

पहले मीशा अग्रवाल के फोन का वॉलपेपर लगा है, दिखाया गया है, जिसमे उनके इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स और यूट्यूब के सब्सक्राइबर्स दिख रहे हैं। इसके बाद एक नोट शेयर किया गया है। जिसमे लिखा है, ‘मेरी छोटी बहन ने इंस्टाग्राम और अपने फॉलोअर्स के इर्द-गिर्द अपनी दुनिया बनाई थी, उसका एक ही मकसद था कि 1 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचना है और प्यार करने वाले फैंस हासिल करने हैं। जब उसके फॉलोअर्स कम होने लगे, तो वो परेशान हो गईं और खुद को वर्थलेस महसूस करने लगीं। अप्रैल से वो काफी ज्यादा डिप्रेस थी, अक्सर मुझे गले लगकर रोती थी और कहती थी, जीजा, अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो मैं क्या करुंगी? मेरा करियर खत्म हो जाएगा।’

मीशा अग्रवाल के जीजा ने आगे खुलासा करते हुए लिखा, ‘मैंने उसे संभालने देने की कोशिश की, उसे समझाने की कोशिश की कि ये उसकी पूरी दुनिया नहीं है, ये सिर्फ एक साइड जॉब है और अगर ये काम नहीं किया तो भी ये अंत नहीं है। मैंने उसे उसके टैलेंट के बारे में याद दिलाया, उसकी LLB की डिग्री और PCSd की तैयारी की याद दिलाते हुए कहा कि वो एक दिन जज बनेगी और उसे अपने करियर की चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैंने उसे देखने की सलाह दी कि इंस्टाग्राम को सिर्फ एंटरटेनमेंट के तौर पर देखें और इसे अपने ऊपर हावी न होने दें।’

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close