Main Slideराष्ट्रीय

क्लासरूम बनवाने के नाम पर 2 हजार करोड़ का घोटाला, ACB ने सिसोदिया, सत्येंद्र जैन पर दर्ज किया केस

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ गई है। एसीबी ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ 2 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज किया है। ये मामला 12,748 क्लासरूम और भवनों के निर्माण में कथित 2000 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा है। एंटी करप्शन ब्रांच की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली में आप सरकार के शासनकाल में 12,748 कक्षाओं और भवनों के निर्माण में 2,000 करोड़ का भारी घोटाला सामने आया है। परियोजना को आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ ठेकेदारों को कथित तौर पर दिया गया था। निर्माण में भारी विचलन और लागत में वृद्धि देखी गई।

सामान्य रूप से ऐसे क्लासरूम 5 लाख रुपये प्रति रूम में बनाए जा सकते थे। लेकिन यहां प्रति क्लासरूम लगभग 24.86 लाख रुपये खर्च किए गए। प्रोजेक्ट 2015-16 में मंजूर हुआ था और इसे जून 2016 तक पूरा किया जाना था। लेकिन न सिर्फ काम समय पर पूरा नहीं हुआ, बल्कि लागत में भी भारी इजाफा हुआ। ACB की जांच में सामने आया है कि बिना ठेके के कार्य किया गया और जिन आर्किटेक्ट्स और कंसल्टेंट्स को नियुक्त किया गया था वो भी सवालों के घेरे में है।

मनमर्जी से लागत बढ़ाने का आरोप

जांच में पता चला है कि कई स्कूलों में 42.5 करोड़ रुपये का काम बिना किसी टेंडर के करवा दिया गया। वहीं, 860.63 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए गए थे, लेकिन लागत में 17% से 90% तक की बढ़ोतरी कर दी गई। इससे करीब 326.25 करोड़ रुपये की अतिरिक्त लागत आई, जिसमें से 205.45 करोड़ रुपये केवल ‘रिच स्पेसिफिकेशन’ के चलते बढ़े।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close