पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू, सीएम मान ने कहा – हरियाणा को एक बूंद भी पानी नहीं देंगे

चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा के बीच चला आ रहा जल विवाद एक बार फिर से तूल पकड़ता दिख रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा को एक बूंद भी पानी नहीं देने को कहा है। मान ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो संदेश में साफ कहा कि पंजाब हरियाणा को अपनी जल सीमा से बाहर कोई अतिरिक्त पानी नहीं देगा।
ऐसे में जब पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद्द किया है और यह माना जा रहा है कि इस फैसले से जम्मू-कश्मीर के साथ पंजाब को फायदा हो सकता है तब मान ने हरियाणा को एक बूंद पानी नहीं देने काे कहा है। हरियाणा को भाखड़ा नहर के जरिए पानी की आपूर्ति होती है। आरोप है कि पंजाब ने पानी में कटौती कर दी है।
मुख्यमंत्री मान ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर जारी किए गए वीडियो में कहा है कि हरियाणा अपनी पूरी हिस्सेदारी का पानी इस्तेमाल कर चुका है। अब पंजाब एक बूंद पानी भी अतिरिक्त नहीं देगा।
मान ने आरोप लगाया है कि बीजेपी पर बीबीएमबी के जरिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बादल सरकार के समय पानी का कोई हिसाब नहीं रखा जाता था। ऐसे में पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर विवाद गहरा दिख रहा है। मान का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब हरियाणा द्वारा अतिरिक्त पानी की मांग की गई है। सीएम भगवंत मान ने दो टूक कहा कि पंजाब के पास देने के लिए एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं है।