मध्य प्रदेश के धार जिले के उमरबन से प्रदेश के किसानों और श्रमिकों को बड़ी सौगात देंगे सीएम मोहन यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुधवार 30 अप्रैल को मध्य प्रदेश के धार जिले के उमरबन से प्रदेश के किसानों और श्रमिकों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। पहले बात करें किसानों की तो मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को वर्ष में कुल राशि के 6 हजार रुपए तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है।
हितग्राही किसानों को योजनांतर्गत साल 2025-26 की पहली किस्त वितरित की जाएगी। मुख्यमंत्री आज प्रदेश के 85 लाख से ज्यादा किसानों को 1702 करोड़ रुपए राशि वितरित करेंगे। साथ ही, सीएम संबल योजना के तहत 27523 श्रमिकों को 600 करोड़ रुपए भी सिगल क्लिक पर ट्रांसफर करेंगे। विधायक, सांसद समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ब्लाक स्तर पर विधिवत आमंत्रित कर, ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर पर बड़ी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया जाएगा। प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कर कार्यक्रम का प्रसारण होगा।
इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उमरबन में ही मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह योजनांतर्गत आयोजन में भी शामिल होंगे। इसके साथ ही सीएम यादव धार जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे, जिनकी अनुमानित लागत 2140.26 करोड़ रुपए है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सवित्री ठाकुर, प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा धार ज़िले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह उपस्थित रहेंगे।