Main Slideराजनीति

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को मिली ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा

नई दिल्ली। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने वीरेंद्र सचदेवा की सुरक्षा को लेकर खतरे की आशंका जताई थी। इसके बाद उनकी सुरक्षा ‘Y’ श्रेणी से बढ़ाकर ‘Z’ श्रेणी कर दिया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आकलन के बाद 26 अप्रैल को सचदेवा की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया।

ऐसे में अब दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को सुरक्षा प्रदान करने के लिए 20 से 22 सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे, जिनमें 4 से 6 कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होंगे। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, हालांकि वे सुरक्षा बढ़ाने के विशिष्ट कारणों का खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन खतरे का गहन आकलन करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि वीरेंद्र सचदेवा की सुरक्षा में शनिवार से बढ़ोतरी की गई थी।

‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा में बढ़ोतरी के साथ अब उनके काफिले के साथ एक पायलट वाहन भी रहेगा, जो उनकी सुरक्षा को और भी मजबूत करेगा। पायलट वाहन का उद्देश्य नेता के काफिले की सुरक्षा में सहायता करना होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close