पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का X अकाउंट भारत में बैन, परमाणु हमला करने दी थी धमकी

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का X अकाउंट भारत में बैन कर दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही ख्वाजा आसिफ अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे। यहां तक की उन्होंने भारत पर परमाणु हमले तक की धमकी दी थी। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री से पहले कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और न्यूज चैनल्स के YouTube चैनल को भी भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी, जिसके बाद से दोनों पड़ोसी देश में तना-तनी का माहौल है।
पिछले दिनों पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने लोकल न्यूज चैनल Sky News पर दिए अपने इंटरव्यू में आतंकियों को पनाह देने वाली बात कबूली थी। ख्वाजा ने इंटरव्यू के दौरान कहा, “ठीक है, हम लगभग तीन दशकों से अमेरिका और ब्रिटेन सहित पश्चिम के लिए यह नापाक काम कर रहे हैं।” अपनी टिप्पणी ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कबूला था कि पड़ोसी देश आतंकी संगठनों को समर्थन और ट्रेनिंग देने का काम करता रहा है। इसका एक लंबा इतिहास है। पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकी हमले में भी पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का नाम सामने आया है, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान से सभी डिप्लोमैटिक संबंध खत्म कर दिए हैं।