Main Slideराजनीति

विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने की 2.75 लाख नई भर्तियों की घोषणा

पटना। 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के युवाओं और वर्षों से संविदा कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आने वाले महीनों में 2.75 लाख नई भर्तियों की घोषणा कर सकते हैं — यह कदम न सिर्फ बेरोजगारों के लिए मौका होगा, बल्कि लंबे समय से सरकारी स्थायीत्व की राह देख रहे कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के लिए भी नई उम्मीद लेकर आएगा।

सूत्रों के मुताबिक, सितंबर 2025 तक चुनाव की तारीखों की घोषणा होने की संभावना है। उससे पहले सरकार की कोशिश है कि विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भर दिया जाए। इसमें अफसर, क्लर्क, पुलिस कांस्टेबल जैसे पद प्रमुख हैं। राज्य के मुख्य सचिव इसको लेकर पिछले कुछ हफ्तों में दो महत्वपूर्ण बैठकें कर चुके हैं और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया का औपचारिक नोटिफिकेशन भी जारी हो सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close