Main Slideप्रदेश

सीएम मान का ड्रीम मिशन हलवारा एयरपोर्ट अब उड़ान के लिए तैयार

लुधियाना। सीएम मान का ड्रीम मिशन हलवारा एयरपोर्ट से अब उड़ान के लिए तैयार है। उड़ान के लिए पूरी तरह से तैयार हलवारा हवाई अड्डे की तस्वीर आम आदमी पार्टी पंजाब के हैंडल से जारी की गई है। जानकारी के मुताबिक Air India हर दिन हलवारा एयरपोर्ट से 2 उड़ानें संचालित करेगा। हलवारा एयरपोर्ट न सिर्फ लुधियाना की दशा-दिशा बदलेगी, बल्कि यहां से विमानों का संचालन होने से कनेक्टिविटी के साथ उद्योग जगत को भी रफ्तार मिल सकेगा। कई ऐसी संभावनाओं के द्वार हैं जो हलवारा एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन होने के साथ ही खुल गए हैं।

ये एयरपोर्ट न सिर्फ लुधियाना की दिशा-दशा बदलेगा, बल्कि आसपास के जनपदों पर भी इसका असर होगा। हवाई अड्डा पर उड़ान संचालित होने से रियल स्टेट बिजनेस में संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। साथ ही कनेक्टिविटि को रफ्तार मिलेगी। खबर है कि हलवारा एयरपोर्ट पंजाब को दिल्ली के रास्ते यूरोप के साथ-साथ अमरीका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से जोड़ेगा। ऐसे में यहां से आवागमन आसान होगा और उद्यमी निवेश के लिए लुधियाना को चुनने में बिलकुल भी नहीं सोचेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close