Main Slideराष्ट्रीय

70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा 10 लाख रुपये का मुफ्त इलाज, दिल्ली में शुरू हुई आयुष्मान वय वंदना योजना

नई दिल्ली। दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर है। अब इलाज के लिए उन्हें पैसों की तंगी की वजह से परेशान होने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में आज सोमवार से 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान वय वंदना कार्ड बंटने शुरू हो गए हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दिल्ली में लागू होने के बाद से 70 प्लस उम्र वालों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड का इंतजार था।

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान वय वंदना कार्ड बांटे गए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज सिंह, अन्य सभी कैबिनेट मंत्री, दिल्ली के सांसद, विधायक, पार्षद और मेयर उपस्थित रहे। सीएम रेखा गुप्ता और हरदीप पुरी दिल्ली के करीब 50 बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड देकर इस पहल की औपचारिक शुरुआत की।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के ऑफिस ने इससे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था, “बुजुर्गों की सेवा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अब, केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का मेडिकल कवरेज प्रदान कर रही हैं। अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य को सुरक्षित करें – आज ही आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्राप्त करें।” बताते चलें कि आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत दिल्ली सरकार ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close