Main Slideप्रदेश

सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों को जल्द मिलेगा प्रमोशन

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम डॉ मोहन यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है। वह मध्यप्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के कार्यक्रम में प्रांतीय सम्मेलन में पहुंचे और कर्मचारियों के प्रमोशन को कहा कि लंबे समय से प्रमोशन की मांग लंबित है। हम प्रयास कर रहे हैं कि सभी वर्गों के कर्मचारियों को जल्द प्रमोशन मिल सके।

सीएम डॉ मोहन यादव ने ऐलान करते हुए कहा कि बहुत जल्द सरकार चाह रही है कि सभी वर्गों को समेकित रूप से पदोन्नति मिले। साल 2016 से पदोन्नति के मसले में कई कारणों से मामला उलझा हुआ है ऐसे में हमारी मंत्रिमंडल की एक समिति बनाई गई थी।

अधिकारियों के सभी वर्गों से बात कर रहे हैं कि बीच का रास्ता निकालते हुए पदोन्नति के रास्ते भी खोले जाएं। मैं मानकर चलता हूं कि हमारे भगवान महाकाल चाहेंगे तो जल्दी वह समय आएगा जब हम इसकी न केवल घोषणा करेंगे बल्कि उसे लागू भी करेंगे।

बता दें कि, 9 अप्रैल को मंत्रालय में कई कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात की थी। जिसमें सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा था कि प्रमोशन में आ रही बाधा को हटाने का रास्ता निकाल लिया गया है। जिससे प्रदेश के चार से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रमोशन मिलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close