Main Slideराष्ट्रीय

पीएम मोदी से आज मिलेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बैठक में ले सकते है पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा फैसला

जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते हफ्ते हुए खौफनाक आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात तनाव भरे चल रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच जंग भी हो सकती है। इस बीच पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा यानी LoC पर गोलीबारी की है। भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया हैं। वहीं, आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पीएम मोदी से मिलने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा फैसला हो सकता है।

गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के संबंध में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पाकिस्तान कश्मीर के अच्छे माहौल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर के विकास वाली सुर्खियों से परेशान था। इसलिए पाकिस्तान ने कश्मीर के माहौल को खराब करने के मकसद से आत्मघाती दुर्दांत आतंकियों को कश्मीर में घुसपैठ कराकर भेजा है। ये घुसपैठ पिछले कुछ महीनों में हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close