तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी का बयान, कहा – समय आ गया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लिया जाए

पश्चिम बंगाल। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 भारतीयों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस हमले के बाद से भारतीय सेना और भारत सरकार दोनों ही एक्शन मोड में है। इस बीच अलग-अलग दलों के नेताओं द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके को वापस लेने की बात कही जा रही है। इसी कड़ी में आज ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी बयान दिया है। रविवार के अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को सबक सीखाया जाए और पड़ोसी देश द्वारा कब्जाए गए कश्मीर के हिस्से को वापस लिया जाए।
तृणमूल सांसद ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अब समय आ गया है कि उन्हें (पाकिस्तान) उनकी भाषा में सबक सिखाया जाए। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लिया जाए।’’ उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि ‘‘राजनीति से ऊपर उठकर इस मुद्दे का निर्णायक ढंग से सामना किया जाए।’’ अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘‘पहलगाम में इस अभूतपूर्व आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार चूक की गहराई से जांच करने के बजाय वे एक ऐसे विमर्श को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करते दिखते हैं, जिससे एक विशेष राजनीतिक दल को लाभ पहुंचे।