सीएम हेमंत सोरेन ने स्वीडन के गोटेनबर्ग स्थित वोल्वो ट्रक संयंत्र का किया दौरा

स्वीडन। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को स्वीडन के गोटेनबर्ग स्थित वोल्वो ट्रक संयंत्र का दौरा किया। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर झारखंड में वोल्वो की ओर से ट्रक विनिर्माण इकाई स्थापित करने की संभावनाओं पर चर्चा की।
सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य में खनन कार्यों के लिए ट्रकों और डम्परों की विशिष्ट आवश्यकताओं को भी अधिकारियों के समक्ष रखा। इस बातचीत के दौरान वोल्वो प्रतिनिधियों ने झारखंड की जरूरतों के अनुरूप ट्रकों के उत्पादन पर रुचि दिखाई। वोल्वो कंपनी की अत्याधुनिक तकनीकों की प्रशंसा प्रतिनिधिमंडल ने वोल्वो ट्रक अनुभव केंद्र का भी दौरा किया। यहां उन्हें इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, यात्री और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में वोल्वो के नवीनतम नवाचारों की जानकारी दी गई। अनुभव केंद्र में मिरर-लेस कैमरा सक्षम ट्रक कैब और ट्रकों के लिए 3-बिंदु निलंबन प्रणाली जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।
सीएम ने वोल्वो के अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) कार्यों की सराहना की। उन्होंने संयंत्र में निर्मित 440 किलोवाट मोटर्स से चलने वाले इलेक्ट्रिक ट्रकों की स्थिरता और ऊबड़-खाबड़ मार्गों पर उनके प्रदर्शन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।