Main Slideप्रदेश

सीएम मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल,

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिनभर व्यस्त कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सुबह 11:00 बजे वे उज्जैन स्थित कालिदास अकादमी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके तुरंत बाद 11:15 बजे वे नार्मदीय भवन पहुँचेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

11:30 बजे सीएम भोपाल में मध्यप्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे वे श्यामला हिल्स स्थित स्टेट म्यूजियम के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सम्मान अभियान के अंतर्गत विशेष संगोष्ठी में भाग लेने के लिए दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री सिंधु भवन, शिवाजी नगर पहुँचेंगे जहाँ वे चेती चाँद प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे।

दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री स्टेट हैंगर, भोपाल से इंदौर के लिए रवाना होंगे। इंदौर में वे कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिनमें दिगंबर जैन महाकुंभ, दिव्यांग साइकिल एवं उपकरण वितरण कार्यक्रम, एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 और स्वदेशी मेला शामिल हैं। रात्रि 10:40 बजे मुख्यमंत्री इंदौर से भोपाल के लिए वापसी करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close