Main Slideप्रदेश

सीएम भगवंत मान का बड़ा ऐलान, 5500 होमगार्ड भर्ती करने की दी मंजूरी

चंडीगढ़। पहलगाम टेरर अटैक के बाद पंजाब अलर्ट मोड पर है. सीएम मान ने राज्य की सीमा सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 5500 होमगार्ड को भर्ती करने की मंजूरी दे दी है. सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार यह फैसला सीएम की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है.

सीएम भगवंंतमान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब होमगार्ड की सीमा शाखा के ये 5,500 जवान राज्य के सात सीमावर्ती जिलों में तैनात किए जाएंगे ताकि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके.उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पीछे एक “दूसरी रक्षा पंक्ति” बनाई जाएगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ करने वालों को रोका जा सके.

मान ने कहा कि इस बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था लागू करने के लिए राज्य सरकार को केंद्र सरकार की सहायता की जरूरत होगी और इसके लिए वे जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे.मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पंजाब के पास इस कार्य को अंजाम देने के लिए पर्याप्त जनशक्ति, साहस और संसाधन हैं, और आवश्यकता पड़ने पर केंद्र से अतिरिक्त सहायता ली जाएगी.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close