Main Slideव्यापार

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त हुए अनंत अंबानी

मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी को कंपनी का पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में कहा कि ह्यूमन रिसोर्सेज, नॉमिनेशन और रिमेन्युरेशन कमेटी की सिफारिश पर बोर्ड ने 1 मई, 2025 से शुरू होने वाले पांच साल के कार्यकाल के लिए अनंत अंबानी की नियुक्ति को अप्रूवल दे दिया है, जो अब शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके अनंत अंबानी अब भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी में अधिक सक्रिय कार्यकारी भूमिका निभाएंगे. अनंत अंबानी रिलायंस समूह की कई कंपनियों के बोर्ड में भी काम करते हैं, जिनमें मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म्स, मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स और जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी शामिल हैं. वे सितंबर 2022 से रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड सदस्य भी हैं. अनंत के बड़े भाई-बहन आकाश और ईशा अंबानी भी आरआईएल के बोर्ड में नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close