Main Slideखेल

आईपीएल में आज पंजाब से भिड़ेगी कोलकाता, जानिये किसका पलड़ा भारी

कोलकाता। आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला पंजाब और कोलकाता के बीच आज ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस सीजन में पंजाब ने आठ मैच खेले है, उसमें से पांच मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर पांचवे नंबर पर बनी हुई है। अगर हम बात करे कोलकाता की तो कोलकाता ने भी आठ मैच खेले है। उसमें तीन मैच जीतकर सातवें नंबर बनी है। आज का मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। अगर आज कोई भी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल होगा।

ईडन गार्डन्स पिच रिपोर्ट :

अगर हम बात करे इस पिच की तो ईडन गार्डन हमेशा बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है। क्योंकि यह पिच पूरी तरह सपाट है। जिससे बल्लेबाजों के साथ तेज गेंदबाजों को उछाल में भी मदद मिलती है। साथ ही आज के मैच में टॉस भी दोनों टीमों के लिए महत्पूर्ण होगा जो टीम टॉस जीतेगी वो इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी।

दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स ने आईपीएल में 34 मैच में एक दूसरे का आमना-सामना किया है। इनमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 जीते हैं, जबकि 13 मौकों पर पंजाब किंग्स मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close