जारी हुआ यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, हाईस्कूल में जालौन के यश, इंटर में प्रयागराज की महक बनी टॉपर

लखनऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। ऐसे में जो भी विद्यार्थी इस साल यानी 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट http://upmsp.edu.in और http://upresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
हाई स्कूल के टॉपर बने यश
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल का पास प्रतिशत 90.11% रहा वहीं, इंटरमीडिएट का पास प्रतिशत 81.15% रहा। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के हाई स्कूल के टॉपर यश बने हैं। जलौन के रहने वाले यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
महक जायसवाल बनी इंटरमीडिएट की टॉपर
यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रयागराज की रहने वाली महक जायसवाल ने 97.20% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है।
आपको बता दें कि दोनों ही कक्षाओं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को 1 लाख रुपये नकद, लैपटॉप या टैबलेट एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा जिला स्तर पर टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को 21 हजार रुपये नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया जायेगा।
सीएम योगी ने दी बहाई
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई!
आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है।
आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं!